Posts

Showing posts from April, 2021

अंबेडकर को ले कर आम जनमानस में कुछ प्रचलित मिथक

Image
 मेरा उद्देश्य अम्बेडकर जी पर टिप्पणी नहीं बल्कि वामपंथियों द्वारा उनके बारे में फैलाये गए झूठ और आडम्बर को सही मायने में जानने का है। अम्बेडकर से जुड़े हुए कुछ तथ्यों को जानिये.. 1-मिथक-अंबेडकर जी बहुत मेधावी थे। सच्चाई - अंबेडकर ने अपनी सारी शैक्षणिक डिग्रीयां तीसरी श्रेणी में पास की। भीम एक औसत छात्र था, उसने 750 में से 282 अंक प्राप्त किए थे, उसका उच्चतम स्कोर फारसी भाषा में था। Source: Dhananjay Keer, Dr. Ambedkar: Life and Mission, Bombay: Popular Prakashan, 1954, page 19Weblink. https://archive.org/details/dli.bengal.10689.12635/page/n7/mode/2up 2-मिथक -अंबेडकर बहुत गरीब थे! सच्चाई -जिस जमाने में लोग फोटो नहीं खींचा पाते थे उस जमाने में अंबेडकर की बचपन की बहुत सी फोटो है वह भी कोट पैंट में!  उनके पूर्वजों ने कंपनी की सेना में सेवा के लिए अपने वंशानुगत व्यवसाय को छोड़ दिया था, ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के शुरू होने से, उनके पिता ने भी परिवार की परंपरा का पालन किया और सेना में सेवा की मांग की। वह एक अधिकारी के पद तक पहुंचे, और जब वह सेवानिवृत्त हुए तो एक सूबेदार थे। Source:Waitin