भूटान के बुद्धओ का नग्न नृत्य त्यौहार (Bumthang Nacked dance festival )
मित्रो इस पोस्ट का उद्देश किसी की भी भावना को ठेस पहुचना नही है , अक्सर देखते है की हिन्दू समाज के कुछ वाम्मार्गियो के त्योहारों का प्रचार कर अम्बेडकर वादी पुरे सनातन धर्म को ही बुरा कहने लग जाते है |
कोई खुजराहो के चित्र पेश करता है कोई किसी तंत्र की भेरवी आदि चक्र की बातें वास्तव में ये सब अंधविश्वास ओर पाखंड है लेकिन ये लोग जान बुझ वेदों पर भी अश्लीलता का दोष मड़ते है तथा अपने कथन की पुष्टि के लिए सायण ओर महीधर जेसे भाष्यकार के भाष्यों का सहारा लेते है |
अंधविश्वास के विरुधि व्यक्ति को हर समाज में फेले अंधविश्वास का विरुद्ध करना चाहिए...लेकिन ये लोग मुस्लिम ,इसाई आदि का छोड़ हिन्दू समाज ओर सनातन धर्म का ही करते है |
चुकि जब ये लोग हिन्दुओ के वाममार्ग का सहारा लेकर आरोप करते है तो हम भी इनके बुद्धिस्ट के वाम मार्ग के सिध्यान ,तंत्र यान ,वज्रयान का सहारा ले सकते है ..इनके बारे में आगे बताया जाएगा ..लेकिन यहा हम बात कर रहे है भूटान के बुधिस्तो की एक वाममार्गी परम्परा का जिसका नाम है "Bumthang Naked Dance" अर्थात नंगा नाच |
इस त्यौहार के मुख्य बिंदु :-
भूटान में बहु-बेटी और पुरुष खुलेआम पुरे टोले के सामने नग्न होके नृत्य करते है l
ऐसे त्योहारों के दौरान कैमरा ले जाने की किसी भी पर्यटक तो इजाजत नहीं है l पकडे जाने पर सजा है l
तोह बात करते है भूटान के नग्न त्यौहारों की l यह नग्न त्यौहार लगातार 10 दिनों तक चलता रहता है l
यहाँ दिन भर पुरुष उलजलूल जानवरों वाले मुखौटे लगाके नशे में नाचते रहते है l
शाम से रात तक अग्नि प्रगट करके बौद्ध औरतें सारी भीड़ के आगे नग्न होके नाचती गाती है पुरे धूम-धाम और बैंड बाजो के साथ l
नग्न होके अपने इश्वर का धन्यवाद करती है की उनको मुख्य 5 इन्द्रियाँ और अंग दिए गए है l अग्नि प्रगट करने से बुरी आत्मा भागती है और आत्मा पवित्र होती है l
अब सवाल ये की :
नग्न होना जरुरी क्यों है ? क्या बुद्ध इश्वर को नग्न और नयी बाली उम्र वाली नग्न कुंवारी कन्या के अंग देख के आँखें सेकनी है ?
जानवरों जैसा मुखौटा लगाने से क्या बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलेगा ?
ऐसी हरकतों से फसल का क्या लेना देना है ?
अत: स्पष्ट है कि हिन्दुओ के वाममार्ग की तरह बुधिस्तो में भी नग्नता ओर अश्लीलता है अत: मेरे समाज सुधारक नव्बुध्द अम्बेडकरवादी से निवेदन है की पहले अपने धम्म में सुधार करे ..तब दुसरो पर आक्षेप या कटाक्ष करे |
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक देखे :https://suite.io/solange-hando/45vn223
Main Post:
https://nastikwadkhandan.blogspot.com/2014/08/bumthang-nacked-dance-festival.html?m=1
Comments
Post a Comment