इस्लाम के कारण हुआ बौद्ध धर्म का पतन: डॉ बी आर अम्बेडकर

 भारत में बौद्ध धर्म का नाश कैसे हुआ इस पर बाबा साहब अंबेडकर अपनी पुस्तक में कहते हैं -


इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत से बौद्ध धर्म के विलुप्त होने का कारण मुसलमानों का आक्रमण है, इस्लाम बुत के शत्रु के रूप में आया था, सब जानते हैं कि बुत एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है मूर्ति परंतु ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है कि बुत शब्द कि उत्पत्ति कैसे हुई है, बुत शब्द की उत्पत्ति बुद्ध शब्द के अरबी अपभ्रंश से हुई है, अर्थात शब्द की उत्पत्ति ही यह सिद्ध करती हैं कि मुसलमानों के दिमाग में बुत परस्ती का संबंध बुद्ध के धर्म से है ।

तो मूर्तियों को तोड़ने का कार्य बन गया बौद्ध धर्म के विध्वंस का कार्य ।


इस्लाम ने केवल भारत में ही नहीं अपितु जहां-जहां वह गया वहां-वहां बौद्ध धर्म का सर्वनाश कर दिया, जब इस्लाम का अस्तित्व नहीं था तब Bactria, Parthia, अफगानिस्तान गांधार, चाइना का तुर्कमेनिस्तान अर्थात पूरे एशिया में बौद्ध धर्म अस्तित्व में था,

इन सभी देशों में इस्लाम ने बौद्ध धर्म का विध्वंस किया....

संदर्वित ग्रंथ एवं पुस्तक:

Dr Babasaheb Ambedkar

Writings and Speeches

Volume 3 page 229 & 230





Comments

  1. To bhai fir to muslims ko budh ko marna chahiye tha hinduo ko kyon marne lage.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Baudho ko hi maar kar bhagaya tha. Ambedkar ne Yehi to kaha hai

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बलात्कारी रसूल :इस्लामी बलात्कार विधि

बौद्ध अनुयायी के स्त्री विरोधी विचार

मुहम्मद की सेक्स लीला